दुकानदार से 5 हजार वसूला जुर्माना

राज्य में प्लास्टिक पन्नी पर पाबंदी होने के बावजुद यहा बाजार की दुकानो में प्लास्टिक पन्नी का उपयोग किया जा रहा है,पुराना थाणे के डिबी पथक को इसकी भनक लगते ही बुधवार को नगर परिषद को सूचना देकर फेरूमल चौक स्तिथ झम झम सटोर्स नामक दुकान का निरीक्षण किया गया जीसमे 220 किलो प्लास्टिक पन्नी हाथ लगी इस निरीक्षण दरम्यान तंबाखू मिश्रित घुटखे मिलणे की जानकारी है,जाच पडतात मे यह तंबाखू गैर कानूनि नही होने से तंबाखू पर कार्यवाही पुलीस नही कर सकी, सरकार की और से प्लास्टिक पन्नी पर पहली बार दुकानदार पकडे जाने पर 5 दुसरी बार 10 तो तिसरी बार 25 हजार रुपये दंड का प्रावधान है
निरीक्षण की गयी झम झम स्टोर्स यह दुकान का संचालक
मो.अशद व.इरशाद होने की जानकारी नगर परिषद द्वारा दी गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *