दीपावली में नए घर में जलाएं दिए

लखनऊ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया.इस मौके पर उन्होंने यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निर्मित घरों की चाबियां डिजिटली सौंपी. उन्होंने कहा कि इस दीवाली पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर पाने वाले नौ लाख परिवार अपने घरों में दो-दो दिए जलाएं. मैं सभी से अपील करता हूं कि वो इस रोशनी की स्पर्धा में शामिल हों.
उन्होंने पीएम आवास पाने वाले परिवारों से कहा, ‘दिवाली के दिन अपने घर पर दो दीये जरूर जलाएं. उस दिन अयोध्या में साढ़े सात लाख दीये जलेंगे. उधर अयोध्या में दीये जलेंगे, इधर नौ लाख घरों में दो-दो दीयों का प्रकाश होगा, 18 लाख दीये जलेंगे.
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही सात शहरों के लिए सिटी बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की. पीएम मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और शिलान्यास किया. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी, विरोध में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, हमने घर बनाकर तीन करोड़ गरीबों को लखपति बना दिया.
उन्होंने कहा लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है. आज उनकी स्मृति में बाबासाहब आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की गई है. मुझे विश्वास है कि यह चेयर अटल जी के विजन, उनके एक्शन, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को विश्व पटल पर लाएगी, जैसे भारत की 75 वर्ष की विदेश नीति में अनेक मोड़ आए लेकिन अटल जी ने उसे नई दिशा दी.

50 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव में कहा कि ‘मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो आज जो 75 हजार घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं. यह नारी का सच्चा सम्मान है. 2014 के बाद से हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *