दिल्ली की हवा सामान्य से 20 गुना ज्यादा जहरीली

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा हवा प्रदूषण के चलते जहरीली हो गई है। सोमवार को दिल्ली का ऐवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 470 दर्ज किया गया। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 0 से 50 के बीच का एक्यूआई सुरक्षित माना गया है। इस हिसाब से एवरेज एक्यूआई 25 होना चाहिए। यानी इस समय दिल्ली की हवा डब्ल्यूएचओ की तय सीमा से 20 गुना ज्यादा प्रदूषित है।
दिल्ली में एयर क्वालिटी क्रिटिकल यानी खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 13 से 20 नवंबर तक गाड़ियों के लिए आॅड-ईवन सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में प्रदूषण को काबू में लाने के लिए मीटिंग हुई थी।
इसमें दीपावली के अगले दिन से एक हफ्ते के लिए आॅड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया गया। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार गैर जरूरी कंस्ट्रक्शन, बीएस-3 कैटेगरी वाले पेट्रोल और बीएस-4 कैटेगरी वाले डीजल वाहनों पर पहले ही रोक लगा चुकी है। वहीं पांचवी तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया था।
क्या है आॅड-ईवन फॉर्मूला
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 2016 में पहली बार आॅड-ईवन सिस्टम लागू किया था। इसमें हफ्ते के एक दिन आॅड नंबर वाले फोर व्हीलर चलते हैं और अगले दिन ईवन नंबर वाले। आॅड-ईवन के दायरे से टू व्हीलर को बाहर रखा गया है। ईवन नंबर यानी जो 2 से डिवाइड हो जाएगी, जैसे- 2, 4, 6, 8, 10…। जबकि आॅड मतलब जो 2 से डिवाइड नहीं होगी, जैसे 1, 3, 5, 7, 9…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *