काठमांडू। दिल्ली-एनसीआर और बिहार में रविवार सुबह 7:39 बजे भूकंप के झटके लगे। भूकंप का केंद्र नेपाल के धाडिंग जिले में था। नेशनल भूकंप मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी।
भूकंप के कारण किसी की मौत या नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। बिहार में पटना, बगहा, छपरा, सीवान और गोपालगंज में भूकंप को ज्यादा महसूस किया गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
धाडिंग में सुबह 7:39 बजे आए तेज झटके के बाद 29 मिनट के अंदर चार झटके महसूस किए गए। भूकंप केंद्र के अनुसार, सुबह 8.08 बजे 4.3 तीव्रता का झटका आया, इसके बाद 8.28 बजे 4.3 तीव्रता और 8.59 बजे 4.1 तीव्रता का झटका लगा।
नेपाल में भूकंप आना आम बात है, पिछले 17 दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 5 अक्तूबर को एक साथ चार भूकंप के झटके लगे थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu