नागपुर। (नामेस)।
नागपुर महानगर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोर अब रात का इंतजार भी नहीं कर रहे हैं। इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं और भक्तगण देवी के दर्शन के लिए कोराडी जा रहे हैं. मंगलवार को ऐसे ही दो चोरियां हुर्इं, जब चोरों ने देवी दर्शन के लिए गए दो परिवारों के घर में सेंध लगा दी और लाखों का माल ले उड़े।
इसमें पहली चोरी हुड़केश्वर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हो दूसरी वाठोड़ा के तहत हुई है। दोनों घरों से लगभग डेढ़ लाख का माल चोरों ने साफ कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हुड़केश्वर पुलिस स्टेशन अंतर्गत प्लॉट नंबर 125, श्रीनगर मानेवाड़ा निवासी फरियादी राजेन्द्र अजाबराव अवारे (58) अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित देवी के दर्शन के लिए मंगलवार दोपहर कोराडी मंदिर गए थे। इस मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर लोहे की अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण व नगदी 10 हजार सहित करीब 1.45 लाख के माल को चुरा लिया।
जब राजेन्द्र अपने परिवार सहित शाम करीब 3 बजे घर वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई नजर आई। घर में सारा सामान बिखरा हुआ दिखा और अलमारी में रखे आभूषण और नगदी गायब दिखी।
इस घटना की शिकायत तब पुलिस से की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
दूसरी चोरी में डेढ़ लाख से अधिक का माल साफ
कोराड़ी मंदिर में देवी के दर्शन के लिए गए वाठोड़ा निवासी एक परिवार के घर में अज्ञात आरोपियों ने सेंध लगाकर करीब 1,52,700 के माल पर हाथ साफ कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाठोड़ा परिसर के प्लॉट नंबर 111, मिलन नगर, बहादुरा रोड निवासी फरियादी भेदलाल शंभूलाल नागेश्वर (39) अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित कोराड़ी मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे। उसी दौरान अज्ञात चोर ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी में रखे सोने के आभूषण, नगदी पचास हजार रुपयों सहित करीब 1,52,700 के माल पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 457 380 के तहत मामला दर्ज किया है।