दालमील के दाल के हौद में बालमजदूर की मौत दालमिल मालिक ने पुलिस को बताए बिना किया अंतिम संस्कार

तालुका के कडाजना शिवार के मानधनीया इंडस्ट्रीज मेंसुरू काम के वक्त दाल के हौद में एक बालकामगार की दुर्घटना में दुर्दैवी अंत हुआ। इस गंभीर दुर्घटना के बाद दालमिल मालकने घटना की पोलिस को सूचना ना देते मृतक बालक प्रभासकुमार यादव का उसी इंडस्ट्रीज में काम करनेवाले भाई के मदत से हिंगणघाट के स्मशानभूमी में अंतिमसंस्कार कर दिया। उक्त घटना बुधवार रात 9 बजे के दरमियान घटी। इसका पता दिल्ली के मृतक के आतेभाई को लगने पर उसने पोलिस में ऑनलाईन शिकायत की। इस तकरार पर पुलिस ने तीनो को हिरासत में लिया। लेकिन मुख्य आरोपी कंपनी का संचालक सौरभ मानधनीया फरार बताया जाता है।
उक्त कंपनी ये मानधनिया परिवार के एक महिला के नामपर है। उसका बेटा सौरभ ये कंपनी का काम सांभालता है।
मृतक प्रभासकुमार यादव ये बिहार राज्य के अमृतनगर (दरभंगा) यहा का 16 वर्षीय अल्पवयीन बाल कामगार है। और हिंगणघाट के मानधनीया इंडस्ट्रीज में कार्यरत था। पिछले कुछ माह से इंडस्ट्रीज में काम करने वाले इस मजदूर ने रोज की तरह अपना काम बुधवार को सुरू किया। रात्र 9 बजे के दरमियान मानधनीया इंडस्ट्रीज (दालमील) के दाल के हौद में उतरा। और उसी हौद के दाल बाहर निकलने वाले आऊटलेट में वो अटक गया। उसी समय हौद में ऊपर से गिरनी वाली दाल उसके ऊपर गिरी। जिसमे उसका दुर्दैवी अंत हुआ। सदर घटना से सकते में आए दालमिल मालिक ने उसके बाहर गांव के रिश्तेदारों को पूर्व सूचना दि नही, और नाही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
ठेकेदार और मजदूर के मदत से उन्होंने उसी मिल में कार्यरत कामगार भाई पर दबाव लाकर मृतक प्रभासकुमार का अंतसंस्कार कर दिया। सब कुछ निपटाने के बाद यहा कार्यरत भाइने घटना की जानकारी परप्रांत के उसके परिवार को दी। इसपर दिल्ली के रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत करते ही घटित मामला सामने आया।
इस गंभीर प्रकरण से सर्वत्र खलबली मच गई। इस प्रकरण में बालकामगार विभाग के कामगार अधिकारी पर भी प्रश्नचिन्ह उपस्थित किया जा रहा है।
हिंगणघाट पुलिस ने प्रकरण में गुनाह दखल करके अब तक तीन जनों को हिरासत में लिया। जिसमे ठेकेदार अजितकुमार यादव, कामगार अशोक ऊरिया, सुपरवायझर दिलीप असलकर का समावेश है। तो कंपनी के मालक तथा कंपनी मॅनेजर फरार बताए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *