दहेज के लिए बहू की हत्या का प्रयास

 नागपुर।(नामेस)। पति की कमजोरी मायके में बताने से नाराज होकर ससुराल वालों ने पहले 5 लाख का रुपये का दहेज मांगकर शारीरिक रूप से परेशानी किया. फिर देर रात ओढनी से बहू का गला घोंटने का प्रयास किया. बहू की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत उसके सास और ससुर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामला हुडकेश्वर थाने का है. आरोपियों के नाम लाडीकर लेआउट निवासी पति महेश प्रकाश गुरमुले, ससुर प्रकाश गणपतराव गुरमुले और सास लीला प्रकाश गुरमुले बताये गये हैं. अपने ससुराल में रह रही रोशनी ने बताया कि यह उसका और उसके पति महेश का दूसरा विवाह था. परिवार वालों ने पूरे रितिरिवाजों से 3 अगस्त 2021 को यह शादी करवाई थी. लेकिन शादी की पहली ही रात को उसे पता चला कि महेश शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है. शादी से पहले यह बात ना बताने को लेकर रोशनी अपने पति और ससुराल वालों से नाराज थी. रोशनी ने पुलिस को बताया कि नाराजगी जताने पर महेश ने उसे 10 दिन मे इलाज करवाने का वादा किया लेकिन कुछ नहीं बदला. ऐसे में रोशनी ने यह बात अपने भाई और भाभी को बताई जहां से यह महेश के बहनोई तक पहुंच गई. इससे रोशनी के ससुराल वाले नाराज हो गये और घर की बात बाहर लाकर बदनामी का आरोप लगाते हुए उसे परेशान करने लगे. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच एक बैठक हुई जिसमें गुरनुले परिवार ने महेश का उचित इलाज कराने का वादा दिया और फिर से रोशनी के साथ संसार बढाने का आश्वासन दिया.
 
आंख खुलने पर बचाई खुद की जान
इसके बाद भी रोशनी का ज्यादा परेशान किया जाने लगा.रोशनी ने पुलिस को बताया कि 27 नवंबर को सर्दी होने के कारण वह दवा लेकर सिर पर ओढनी बांधकर जल्दी सोई गई. देर रात एहसास हुआ कि गले में कुछ कस रहा है और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है. आंख खुलने पर उसने देखा कि महेश ने रोशनी के सिर पर बंधी ओढनी से ही उसका गला घोंटना शुरू किया था. इस दौरान उसके सास और ससूर भी वहीं मौजूद थे. इस दौरान रोशनी के गले से ओढनी निकल गई और वह बेहोश हो गई. अगले दिन उसे मेडिकल के आईसीयू में होश आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *