दस वाहनोपर भार क्षमतासे जादे रेती परिवहन का मामला दर्ज

सावनेर महसूल विभागकी चैताली दराडेने रेतीकी ओवरलोड दस ट्रक पकककर चालक मालकपर मामला दर्ज कराया गया तहसीलदार को सिवनेर तालुका के कन्हान नदिके घाटोपरसे अवैध रेती परिवहन की जानकारी प्राप्त होते ही खापा पोलीस स्टेशन अंतरगत खापा पाटनसावंगी मार्गपर दि.29 जनवरी के तडके 4-00 से 5-00बजे तहसीलदार चैताली दराडेने दलबल के साथ दबिश देकर भार क्षमतासे अधिक रेत परिवहन कर रहे 10 ट्रकोको पकडकर उनपर राजस्व विभाग के गौण खनिज उत्खनन एंव परिवहन अंतर्गत मामला दर्ज कर मा.जिल्हाधिकारी नागपुर तथा मा.अतुल म्हेत्रे उपविभागीय अधिकारी सावनेर एंव नागपुर जीला ग्रामीण पोलीस अधिक्षक को उक्त घटनाकी सुचना देकर आगेकी कारवाई की जानेकी जानकारी दी तो वही रेती व्यवसायसे जुडे उक्त मामलेमे लिप्त वाहन चालक मालको का कहना है की तहसीलदार व्दारा की गयी उक्त कारवाई जानबुझकर हमरे पास रेती परिवहन का अधिकु्त राँयल्टी तथा अन्य दस्तावेज होनेपर भी उक्त कारवाई कर हमे परेशान करने की बात कही
ज्ञात हो की कन्हान नदिके रेतीघाटोपरसे अवैध रेती का उत्खनन एंव परिवहन बडे पैमानेपर बदस्तुर जारी है 29 जनवरीके तडके घटीत इस मामलेको भी ले देकर निपटाने अथवा राजनैतिक दबावके चलते रफादफा करणे की कोशीशे बडे पैमानेपर जारी होने की बात कही जारही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *