-दोनों सदन सोमवार तक के लिए स्थगित
-राज्यसभा में उठा उत्तर प्रदेश प्रश्न पत्र लीक मामला
नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर जोरदार हंगामा रहा. इस दौरान भाजपा सांसद मानसून सत्र में संसद में हुए हंगामे से संबंधित तख्तियां लेते हुए विरोध करते दिखाई दिए. जिसके कारण दोनों सदन सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में शुक्रवार को कुछ आंकड़े पेश किए, जिनके जरिए उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई. इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि भारत में दस लाख कोरोना की आबादी पर कोरोना केस का अनुपात दुनिया में सबसे कम रहा है. इसके अलावा, मंडाविया ने देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में मजबूत किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर से भी सदन को अवगत कराया. गौरतलब है कि विपक्ष लंबे समय से आरोप लगाता आ रहा है कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने लापरवाही दिखाई है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत में 3.46 कोविड-19 के मामले रिपोर्ट किए गए, जबकि 4.6 लाख लोगों ने इस खतरनाक वायरस के चलते अपनी जान गंवाई. कोरोना मृतकों की संख्या रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों का 1.36 फीसदी है. उन्होंने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 5,000 मामले और 340 मौतें दर्ज की गईं. यह दुनिया में सबसे कम में से एक है. मंडाविया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत कमजोर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए काम चल रहा है. स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की अनदेखी करने वाली पिछली सरकारों को दोष दिए बिना, सरकार ने बेहतर नतीजों के लिए काम किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज और बच्चों के टीकाकरण पर सरकार कोई जल्दबाजी नहीं बरत रही। सरकार वैज्ञानिकों की सलाह के बाद ही बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर डोज पर कोई भी फैसला करेगी. उधर, राज्यसभा में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए शुक्रवार को राज्यसभा में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग की गई. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शून्यकाल के दौरान कहा कि पहले भी इस तरह के कई परीक्षा पत्र लीक हो चुके हैं. 18 नवंबर को हुई ताजा लीक की जानकारी छात्रों के परीक्षा हॉल में पहुंचने के बाद हुई. प्रश्नपत्र लीक मामले में करीब 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे लाखों छात्रों का जीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच एसआईटी से कराने की जरूरत है.
लखीमपुर मामले में पेश किया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में लखीमपुर खीरी जिले में गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किसानों की हत्या पर चर्चा करने के लिए एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया, ताकि सरकार को दोषी को दंडित करने का निर्देश दिया जा सके और राज्य मंत्री को बर्खास्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा जा सके.
लोकसभा में सीबीआई, ईडी प्रमुखों के कार्यकाल का बिल
केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के निदेशकों का कार्यकाल मौजूदा दो साल से बढ़ाकर अधिकतम पांच साल करने के लिए लोकसभा में दो विधेयक पेश किए गए. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश किए. इसका मकसद सीबीआई और ईडी के निदेशकों के कार्यकाल को अधिकतम पांच वर्ष तक सीमित करने के लिए पेश किए गए. यह दोनों बिल हाल ही जारी किए गए अध्यादेश की जगह लेंगे.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भाजपा सांसदों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों का यहां आना और हमारे जख्मों पर नमक मलना बेवजह उकसाने का काम है। इस मसले पर उन्हें एकजुटता दिखाई चाहिए थी। हमारे सहयोगी साथियों को गलत तरह से संसद से निष्कासित कर दिया गया है, वह भी उस पार्टी के द्वारा जिसने संस्थागत व्यवधान उत्पन्न किए हैं।