दसवें दिन भी जारी रहा ओबीसी आंदोलन

संविधान चौक पर जारी राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के आंदोलन का आज 10 वां दिन था. आज भी अनेक लोगों ने आंदोलन-स्थल पर हाजिरी लगाई. आज गणेश स्थापना दिवस होने के बावजूद लोगों की भारी भीड़ लगी रही.आज श्रृंखला अनशन में बैठने वाले राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में डॉ. बबनराव तायवाड़े, डॉ. विनोद गावंडे, रमेशमामा राऊत, सुभाष घाटे, अविनाश बांगरे, अशोक काकडे, दौलत शास्त्री, भास्कर पांडे, विजया धोटे, सुरेश कोंगे, हेमंत गावंडे, विजय ठाकरे, शकील पटेल, गेमराज गोमासे, केशव शास्त्री, अरुण वराडे, सुषमा भड, मंगला देशमुख, रामभाऊ कावडकर, शेखर सुटे शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन अरुण वराडे ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए शरद वानखेड़े, विक्रांत मानकर, परमेश्वर राऊत, नाना झोड़े, निलेश कोढे, बाबा, ढोबले, विनोद इंगोले, श्रीराम काले, प्रकाश इटनकर, राजेश ढेंगे, श्रीकांत मसमारे, राकेश ईखार, गणेश नाखले, गजानन दांडेकर, नाना सातपुते ने सहयोग दिया. इस अवसर पर वरिष्ठ संपादक महादेव खैरे भी उपस्थित थे.राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाड़े ने कहा कि जब तक ओबीसी बंधुओं की मांगें पूरी नहीं हो जाती और लिखित स्वरूप में नहीं दे दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *