नागपुर। साइबर ठगों ने शहर के एक दवा व्यापारी को माल बेचने के नाम पर करीब 15.85 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने उज्जवलनगर, गोधनी रोड निवासी नीलेश गोविंदराव जिवतोड़े (45) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
नीलेश गोधनी रोड पर ही लाइफ लाइन फार्मसी चलाते हैं. हाल ही में उन्होंने दवाओं के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का व्यवसाय भी शुरू किया है. 6 सितंबर को एक आईएसडी नंबर से उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. भारत में दवाओं के सप्लायर की आवश्यकता होने की जानकारी दी गई. नीलेश ने उस नंबर पर संपर्क किया तो जेम्स ब्राउन नामक आरोपी ने खुद को बीकेएल बायोफार्मा कंपनी का अधिकारी बताया. कुछ दवाओं की बिक्री के बारे में चर्चा की. इसके अलावा श्रीकृष्ण इंटरप्राइजेस के वैशाली कुमार से भी संपर्क करने को कहा.
आरोपियों ने फर्जी बिल तैयार करके नीलेश के वाट्सएप पर भेजे. उन्होंने आरोपियों को 15.85 लाख रुपये का पेमेंट कर दिया, लेकिन माल नहीं आया. आरोपियों ने उनसे संपर्क भी तोड़ दिया. ठगी का पता चलने पर नीलेश ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन से की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu