दलित नाबालिग का अपहरण करके गैंगरेप, बसपा का निषेध आंदोलन

बहुजन समाज पार्टी वर्धा जिल्हा द्वारा माननीय पोलीस अधीक्षक साहेब वर्धा को नाबालिग दलित विद्यार्थिनीपर हुए सामूहिक बलात्कार प्रकरण में ज्ञापन दिया गया। हिंगणघाट शहर की दलित नाबालिग छात्रा पर अवैध दारू व्यवसायिकां द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया। इन गुंड प्रवृत्ती के सात ते आठ नराधमोने लड़की का अपहरण करके उसे जबरदस्ती दारू पिलाकर नांदगाव के खेत के बंडे पर ले जाकर उसपर अत्याचार किया। इतना ही नही तो इन नराधमोने उसकी व्हिडिओ क्लिप भी बनवाई। जिस वजह से उसकी मानसिक स्थिती बिगाड़ गई। इस प्रकरण के गुन्हेगार खुले घूम रहे है, और पीड़ित की माता पिता को मारने की धमक्या दे रहे है। जिससे पोलीस प्रशासन का अपराधियों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
शहर में अवैध दारू विक्रेते बड़े प्रमाण में दारू बेचते है। और वार्ड की लड़कियों पर भी जबरस्ती करते है। इसके पूर्व शहर में अंकिता जलीत प्रकरण हुआ था। और अब दारू विक्रेत्यां द्वारा लड़की पर गॅंगरेप हुआ है।
बहुजन समाज पार्टी वर्धा जिल्हा द्वारा इस पर ध्यान खींचकर अवैध धंद्या से जिल्ह्य में बड़े प्रमाण में अपराधिक मामले बढ़ रहे है। उक्त प्रकरण में आरोपीं पर कारवाही करके न्याय देने की मांग की गई है। इसपर अधीक्षक साहब ने अवैध शराब विक्रेताओं पर कठोर कार्रवाई करके दोषियों को जल्द ही सजा देने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देते वक्त बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी माननीय एडवोकेट सुनीलजी डोंगरे, बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष मोहन राईकवार, जिला प्रभारी नितेश कांबले, जिलाप्रभारी विनोद वंजारी, जिला महासचिव अनोमदर्शी भैसारे, जिला प्रभारी मनीष चौरे, वर्धा विधानसभा अध्यक्ष दिनेश वाणी, आर्वी विधानसभा अध्यक्ष मनोज माहुरे, हिंगणघाट विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रजी भगत, जिल्हा प्रभारी सुरेशजी नगराले, जिला सचिव दीपकजी भगत, सिद्धार्थ ढेपे, सुरेशजी कांबले, प्रमोद सवाई, अरविंद पाटील, मनिष फुसाते, विपुल बोद्ध, विशाल रंगारी, अरूण शंभरकर, सुरेश कांबले, राज खेलकर साथ ही जिला विधानसभा कमिटी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *