नागपुर. लक्ष्मी पूजन के बाद दरवाजा खोलकर सोना एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया. चोरों ने मंदिर से भगवान की मूर्ति, आभूषण और नकदी समेत कुल 10 लाख के माल पर हाथ साफ कर लिया. घटना लकड़गंज पुलिस थाना अंतर्गत रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट, क्वेटा कॉलनी में हुई.
जानकारी के अनुसार किराना व्यापारी मनीष निर्मल सुगंध (45) ने रविवार को अपने घर में लक्ष्मी पूजन किया. यह उनके घर का पहला लक्ष्मी पूजन था. पूजा के दौरान उन्होंने घर के मंदिर में तीन चांदी की मूर्तियां, 9 छोटे सोने के बिस्किट, चांदी के सिक्के और 80 हजार नकद रखे थे. रात को पूजा के बाद सभी लोग सो गये.
सुबह 5 बजे फ्लैट का दरवाजा खुला रह गया था. इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर में घुस गये और मंदिर में रखे कीमती आभूषण और नकदी समेत कुल 9.99 लाख का माल और मोबाइल चुराकर रफूचक्कर हो गए.
सफाई करने वाली महिला के आने के बाद सुगंध की नींद खुली. उस समय उन्हें मोबाइल नहीं दिखा तो उसने घर में तलाश की. तब उन्हें चोरी का पता चला. उनकी शिकायत पर लकड़गंज थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और डॉग टीम की मदद से चोर का पता लगा रही है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu