नई दिल्ली। (एजेंसी)। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है। निगम शिक्षा समिति की अध्यक्ष नीतिका शर्मा की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि निगम स्कूलों में छात्र सिर्फ स्कूल ड्रेस पहन कर ही आएं। हालांकि, कई विशेषज्ञों ने नगर निगम के शिक्षा विभाग को द्वारका दक्षिण से पार्षद नीतिका शर्मा के पत्र पर विवाद को एक गैर जरूरी मुद्दा बताते हुए निगम स्कूलों में ‘धार्मिक पोशाकों’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि पार्षद के पत्र का कोई आधिकारिक महत्व नहीं है और ऐसे नियम शिक्षा विभाग ही जारी कर सकता है। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब छठी कक्षा की एक छात्रा को कथित तौर पर इस सप्ताह की शुरूआत में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद के एक सरकारी स्कूल में हिजाब पहनने पर प्रताड़ित किया था। हालांकि, स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस दावे को खारिज कर दिया था। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu