तोतलाडोह बांध के 14 दरवाजे 0.30 मीटर तक खोले

रामटेक तहसील के तोतलाडोह में पेंच नदी पर निर्मित तोतलाडोह बांध के सभी 14 दरवाजों को 24 जुलाई को जहां 0.30 मीटर खोल दिया गया था वहीं सोमवार की सुबह 8 दरवाजों को 0.50 मीटर और 6 दरवाजों को 1 मीटर तक खोल दिया गया। गौरतलब है कि वर्ष 1989 में बनकर तैयार हुए तोतलाडोह बांध की लम्बाई 680 मीटर ( 2230 फिट), और ऊंचाई 74.5 मीटर (244 फिट) है।
जानकारी के अनुसार तोतलाडोह बांध में सोमवार को आर एल लेवल, 490 मीटर वॉटर लेवल, 488.38 मीटर, स्टोरेज 894.143 एमएम 87.93% है। वर्तमान समय में बांध के दरवाजों से 1047.060 क्युमस पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बांध का टोटल इनफ्लो और आउट फ्लो 15.854 एमएम 3 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *