नागपुर।(नामेस)।
एक बड़ी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत व्यक्ति को एसीडीटी से छुटकारा देने वाले तेल के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सोनेगांव थाने में दर्ज किया गया. आरोपियों में जेन केल्विन, अंजली शर्मा, रंजन शर्मा, बोरिस ब्राउन व कॉलिन एंथनी का समावेश हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनेगांव थानाक्षेत्र में महेन्द्रा ब्लूमडेल बिल्डिंग निवासी संजयकुमार ठाकुर (54) को फरवरी में व्हाट्सएप्प से किसी अज्ञात नंबर से मैसेज मिला कि एसीडीटी से परेशान लोगों के लिए एक विशेष प्रकार का तेल बनाया गया है.इसके उपयोग से यह बीमारी हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है. इसके व्यापार के लिए वे तेल उपलब्ध करा देंगे जिससे बहुत जल्दी अधिक से अधिक फायदा होगा. संजय आरोपियों के झांसे में आ गये. उन्होंने आरोपियो के कहने पर 10 फरवरी से 12 सितंबर 2021 तक 15 लाख रुपये उनके खाते में भेज दिए.लेकिन उन्हें ऐसा कोई तेल नहीं मिला. अपने साथ हुए धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.