नागपुर में शनिवार की शाम 6 बजे के करीब धूल भरी आंधी चली . ऐसा लगा कि जोरदार बारिश भी होगी . लेकिन लगभग एक घंटे तक धूल भरी तेज हवाएं चलती रही . हालांकि बारिश नहीं हुई. लेकिन तेज हवाओं की वजह से शहर में आधा दर्जन से अधिक पेडों ने जमीन का साथ छोड़ दिया . मौसम में आए बदलाव की वजह से नागपुर में रात का पारा गिर गया . पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री की गिरावट के साथ 23.7 डिग्री सेल्सियस घर जा पहुंचा . नागपुर में न्यूनतम तापमान 23.7 डिवी रहा . वहीं अधिकतम तापमान 392 डिवी दर्ज किया गया . विदर्भ में अकोला 419 डिवी के साथ सबसे गर्म रहा . बता दे की आने वाले तीन दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है .
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu