तेज रफ्तार कार चालक बाल बाल बचा

तेज रफ्तार कार चालक बाल बाल बचा बड़ी दुर्घटना टली कार क्षितिग्रस्त होली के दिन भीड़ नही होने से जीवित हानि बची यातायात पुलिस मदत के लिए दौड़े ,कार के साथ चालक को वाड़ी थाने ले गए सोमवार को होली के पाड़वे के दिन एक तेज रफ्तार कार चालक का नियंत्रण खोने से कार ने एक चाय के दुकान को टक्कर मारी,दीवार को तोड़कर 50 फिट पर कार रुकने से बड़ी दुर्घटना टली।

कार क्र एमएच 31एफ ई 8897 के चालक हिंदुस्तान कालोनी अमरावती रोड निवासी देवेंद्र सावरकर नागपुर से आठावा मेल की और जा रहा था।शराब के नशे में धुत चालक की कार काटोल नाका चौक पर शाम 5 बजे के दौरान तेज रफ्तार से आते नियंत्रण छूट गया व चाय के दुकान की दीवार को तोड़कर रुकी।होली का पाडवा होने से वाड़ी में चौक चौक पर पुलिस बंदोबस्त था।यातायात पुलिस भी तैनात थी।जिसके कारण वाड़ी की सड़कें सुनसान थी।लेकिन वाहनों की रफ्तार कम नही थी।रेनबो वाइन शॉप बन्द होने से लोगो की भीड़ नही थी।नही तो कार से कही लोगो की जान जाती।बेपरवाह वाहन चालक को काटोल टी पॉइंट पर तैनात रितु बोरकर,अरुण भोयर ने रोका व चालक को कार से बहार निकाला जिसके कारण चालक की जान बची।लेकिन कार का सामने का हिस्सा चकनाचूर हुआ।सामने का टायर फट गया।शीशे भी टूट गए।यातायात पुलिस के सामने दुर्घटना हुई ।बताया गया कि कार में दो लोग सवार थे शराब की नशा में वाहन चला रहे थे।मौके पर यातायात पीएसआई गोपिका कोडापे दलबल के साथ पहुंची वही वाड़ी पुलिस के एएसआई सुनील डगवाल भी मौके पर पहुंचे।यातायात पीआई राजेन्द्र पाठक ने भी मौके पर भेट देकर दुर्घटना का जायजा लिया।गोपिका कोडापे के शिकायत पर बेपरवाह कार चालक देवेंद्र सावरकर पर वाड़ी थाने मामला दर्ज किया आगे की कार्रवाई पीआई प्रदीप सुर्यवंशी के मार्गदर्शन में वाड़ी पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *