कामठी-मौदा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों में ग्रामगट जूनापानी गांव से लगे बड़े तलाब की मिट्टी से बनी दीवार टूटने से 17 आदिवासी परिवार बहुत नुकसान हो गया था। जिस पर तेजस बहुउद्देश्यीय संस्था ने अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों को अनाज, किराना, सब्जी व कपड़े का वितरण किया गया। साथ ही सुपर केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. वलिउरशाही रहमान व टीम द्वारा निःशुल्क में जांच कर दवाईयां वितरण किया गया। उपरोक्त अनाज कीट वितरण में संस्था के सहयोगी व मार्गदर्शक सीए सुनील चोखारे, छावनी परिषद पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्र भुटानी, सीए शिल्पी टिड्डावाल, बिल्डर अशोक धापोडकर, तिवारी गैस एजेंसी संचालक बबलू तिवारी, महाराष्ट्र कपड़ा केंद्र संचालक मनोज बत्रा, साप्ताहिक विदर्भ गोल्डन न्यूज़ संपादक एम.ए.जब्बार, राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश काकड़े, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष वासे, तेजस संस्था के संचालक चंद्रशेखर अरगुलेवार आदि गणमान्यों ने अपना योगदान दिया।राशन कीट वितरण करते समय आदिवासी नेता कुलसुंगे, मंगरुडपीर ग्रामपंचायत की सरपंच मड़पाते, उपसरपंच गजेंद्र भगत, डीएफओ शिवराम भलावी, पूर्व डीएफओ नीलकंठ टेकाम, भाग्यश्री सुरपाम, संजीवनी कुमारी, डॉ. वलिऊरशाही रहमान, डॉ. इस्मत जेहरा, मनीष वासे, राजेश काकड़े, तेजस संस्था उपाध्यक्ष देवीदास पेटारे, सदस्य नरेश शिंदे, भारती कनोजे, रज्जो खण्डारे, डिकेन्द्र, रोशन, उमेश, दमहा, रितिक, अमन, गुप्ता, तेजस अरगुलेवार, तेजस संस्था अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार आदि ने सहकार्य किया।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu