तीन दिन में १९४ बाधित, शहर/तालुका हॉट स्पॉट बनने के कगार पर

हिंगणघाट शहर और तालुका में ३१ मार्च तथा ०१ अप्रेल को ९५ तो ०२ अप्रेल को ९९ बाधित मिलने से ये हिंगणघाट शहर/तालुका हॉट स्पॉट बनने के कगार पर जाने का खतरा बताया जा रहा है।

प्रशासन की भरसक कोशिश के बावजूद शहर और परिसर के कोरोना बाधितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि प्रशासन के परेशानी का सबब बनते जा रही है। पिछले दो दिनों में ९९ और तीसरे दिन ९५ बाधित मिलने से प्रशासन भारी परेशानी से घिर गया है।
विदित हो चार दीन पूर्व शेगाव (कुंड) ग्राम पंचायत ने शेगाव ग्राम एवम परिसर के जेष्ठ नागरिकों का शतप्रतीशत लसीकरन करके एक मिसाल कायम की थीं। इसपर जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने शेगाव के सरपंच का सत्कार भी किया था। और प.स. कार्यालय तथा पालिका कार्यालय में सभा लेकर इसी तरह काम को अंजाम देने के निर्देश दिए थे। लेकीन वे अपने जिला कार्यालय पहुंची नहीं की, यहां बाधितों की संख्या ने सैकड़ा पार करके खतरे के निशान को छू लिया।
नागरिकों ने इससे बिल्कुल भी न घबराते हुए प्रशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *