नई दिल्ली. भारत में किशोरों का वैक्सीनेशन तेजी से जारी है. तीन जनवरी से शुरू हुए 15-18 आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने एक बड़ा टारगेट हासिल किया है. दरअसल, तीन करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा है कि 15-18 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है. भारत में 3 जनवरी को बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. इससे पहले, 8 जनवरी को दो करोड़ से अधिक बच्चों का पहली डोज के साथ वैक्सीनेशन किया गया था. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ‘मेरे युवा दोस्त अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं. 15-18 साल के आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक किशोरों ने बच्चों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के एक सप्ताह से भी कम समय पहले लॉन्च होने के बाद कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है.’ वहीं, भारत ने कोरोनावायरस के खिलाफ 15-18 साल के आयु वर्ग के बच्चों को एक करोड़ वैक्सीन डोज पांच जनवरी को लगाई थी. ये वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने के तीसरे दिन ही हासिल कर लिया गया था.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu