स्थानीय नये पुलिस स्टेशन अंतर्गत अपराधों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत क्षीरसागर ने कमर कस ली है। मवेशियों के अवैध तस्करी को निशाना बनाते हुए आज सुबह से ही नये कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत आवंढी, नेरी बोगदे सहित अन्य अन्य ऐसे कुल तीन स्थानों पर अवैध तरीके से मवेशियों का परिवहन कर बुचडखाने ले जाते हुए 73 मवेशियों को छुडा कर उन्हें पास के गोरक्षण शाला में छोडकर जीवनदान दिया। इस कार्रवाई में जब्त वाहन व 73 मवेशी ऐसा कुल 54 लाख 60 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियोें को गिरफ्तार किया तो वही कुछ आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपी में सय्यद सुलतान सय्यद हमीद (25) मांजरी नाका नागपुर, नदीम कुरेशी अहमद कुरेशी (36) टेका नाका, नागपुर, अरुण बैलवंशी (30) लालगांव, छिंदवाडा तो फरार आरोपी में मोहसीन नामाक युवक व फैझुल भाई का समावेश है। उक्त कार्रवाई डीसीपी श्रवण दत्त, एसीपी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत क्षीरसागर, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डीमे सहित सहकारी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu