ग्रामिन क्षेत्र विकास के साथ ही उनके नित्य कार्य के लिए महसूल विभाग से नागरिकों का रोज का नाता है. इनमें जात प्रमाण, डोमिसाइल, लक्ष्मी मुक्ति योजना के तहत महिला खाताधारी महिला किसानो को सातबारह, अंत्योदय लाभार्थी शीधापत्रिका वाटप आदि महत्वपूर्णकार्य वर्षभर चलते रहते है. परिणामस्वरूप ऐसे कार्यो को निभाने वाले कर्मियों में पटवारी शंकर देउलकर, प्रियंका वानखेड़े, निशांत नन्नावरे, शुभांगी काले (लिपिक) तथा सेवकदास पाटील (वरिष्ठ लिपिक) को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर तहसीलदार अनिरुद्ध कांबले ने, नागरिकोसे सोज्यनता बरकरार रखकर महसुल विभाग की प्रतिष्ठा को बरकरार रखने कर्मियों को आवाहन किया. समारोह में मुख्यता से पूर्व उपसभापति कृष्णा घोडेस्वार, नायब तहसीलदार राठोड, मुरुमे तथा श्रीमती वैद्य की उपस्थिति रही. संचालन भू. बा. नाकाडे ने तथा आभार किरण यावलिकर ने व्यक्त किए.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu