सेलम. (एजेंसी)।
सेलम में राष्ट्रीय प्रवेश एवं पात्रता परीक्षा (नीट) में खराब प्रदर्शन के भय से 19 वर्षीय एक परीक्षार्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस वर्ष नीट परीक्षा से पहले खुदकुशी करने का यह पहला मामला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेलम के मेटूर के कोझियार निवासी एस. धनुष का शव उसके घर से मिला। धनुष अपने परिवार के साथ कोझियार में रहता था। पुलिस ने कहा कि उसने 2019 में बारहवीं कक्षा पूरी की थी और पिछले दो वर्षों से नीट परीक्षा दे रहा था। 12 सितम्बर को नीट की परीक्षा में धनुष शामिल होने वाला था, लेकिन परीक्षा से पहले उसने यह कदम उठाया।
धनुष 11 सितम्बर देर रात तक पढ़ाई कर रहा था। ताकि वह इस साल परीक्षा में सफल हो सके। धनुष के भाई इंजीनियर ग्रेजुएट निशांत के अनुसार वह पिछले कई महीनों से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन को लेकर डर सताने लगा था।