तमिलनाडु-आंध्र से आज टकराएगा तूफान मिचौंग

चेन्नई। बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग 5 दिसंबर को सुबह 12 बजे से पहले आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (केएमपीएच) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल
आईएमडी ने बताया कि, तूफान का असर ओड़िशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में रहेगा। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज के लिए और तेलंगाना में 5 दिसंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ओड़िशा, में 5 दिसंबर के लिए आॅरेंज अलर्ट है। इन राज्यों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। अब तक 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल हैं।
चेन्नई में दो लोगों की मौत
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दो लोगों की दीवार गिरने से मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया। एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरने की वजह से रनवे बंद कर दिया गया है। तूफान के कारण तमिलनाडु के महाबलीपुरम बीच पर समुद्र का स्तर लगभग 5 फीट तक बढ़ गया है।
तमिलनाडु में सार्वजनिक छुट्टी घोषित
तमिलनाडु में सोमवार और मंगलवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गई है। चेन्नई में रविवार से लेकर सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में 20 से 22 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है। यहां एनडीआरएफ की 9 और एसडीआरएफ की 14 टीम मुस्तैद है।
चेन्नई एयरपोर्ट पर पानी भरा, बंद किया
चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से सोमवार सुबह 9:40 बजे से रात 11 बजे तक रनवे बंद कर दिया गया है। यहां 70 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। बाहर से आने वाली फ्लाइट को बेंगलुरु डायवर्ट की जा रही हैं। कनाथूर इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
सड़कें लबालब, दर्जनों कारें पानी में डूबीं
शहरी इलाकों में स्कूल-कॉलेज सोमवार को बंद रहे। कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर 3 से 4 फिट तक पानी भर गया। रिहाइशी इलाकों के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दर्जनों कारें पानी में बहती दिख रही हैं। सड़क पर भी कारें तैरती दिखीं। चेन्नई के पेरुंगलथुर इलाके में सड़क पर एक मगरमच्छ घुमता दिखा।आंध्र प्रदेश में 4 और 5 दिसंबर को स्कूल बंद
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे तूफान मिचौंग मंगलवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम तट के बीच लैंडफॉल करेगा। इस दौरान हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। 4 और 5 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
ओड़िशा के 5 जिलों में आॅरेंज अलर्ट
ओड़िशा के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 6 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति और गंजाम जिले में 4 और 5 दिसंबर के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 2.75 से 4.55 इंच बारिश हो सकती है।
ओड़िशा सरकार ने तटीय इलाकों के अफसरों को अलर्ट पर रखा है। ईस्ट कॉस्ट रेलवे ने बारिश और हवा की संभावना को देखते हुए 60 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
पुडुचेरी और तेलंगाना में भी अलर्ट जारी
तूफान को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। पुडुचेरी के समुद्री इलाकों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। 3 दिसंबर की शाम 7 बजे से 5 दिसंबर की शाम 6 बजे तक लोगों को तटीय इलाकों में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। तेलंगाना प्रशासन ने भी तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
तूफान को म्यांमार ने दिया नाम मिचौंग
मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है। इसका मतलब ताकत और लचीलापन होता है। मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *