तपस्या ही जीवन का मूल है : संजय महाराज

नागपुर। (नामेस)।
तपस्या ही जीवन का मूल है. यह उद्‌गार  विन्ध्य पीठाधीश्वर बालयोगी अंतरराष्ट्रीय संत संजय महाराज ने व्यक्त किए. अखिल विश्व सरयूपारीण ब्राह्मण महासभा की ओर से अमृत भवन, उत्तर अंबाझरी मार्ग में आयोजित श्री राम कथा के तृतीय दिन का पुष्प पिरोते हुए संत संजय महाराज ने कहा कि, ‘जेहि विधि होई नाथ िहत मोरा। करहू सो बेगि दास मै तोरा।।’ उन्होंने कहा कि मोह रूपी रात्रि में यह संसार सो रहा है. ‘मोह िनसा जग सोवनिहारा’ तथा इस गति से जीव तब मुक्ति को प्राप्त करेगा जब भगवान श्री हरि की कृपा होगी. श्री गोस्वामी पाद कहते हैं िक, ‘मोह सकल व्याधिन्ह कर मूला।’ मोह ही समस्त बाधाओं का कारण है. इसलिए भगवान ने नारद के मोह का हरण किया. सृष्टि के प्रथम स्त्री और पुरुष महाराज मनु और शतरूपा हैं. उन्होंने भी ब्रह्म की प्राप्ति तप द्वारा की. तपस्या ही जीवन का मूल है. कथा के मुख्य यजमान महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्र व सावित्री मिश्र, राजेश प्रसाद पांडेय व शशिकला पांडेय, रवींद्र कुमार पांडेय व अरुणा पांडेय है. मंगलवार के यजमान रत्नेश्वर तिवारी तथा प्रेम प्रकाश दुबे थे. रामकथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक रहेगा. बुधवार 10 नवंबर को सिया पिया मिलन, 11 नवंबर को भरत मिलाप, 12 नवंबर को हनुमान चरित्र व सुंदरकांड होगा.13 नवंबर को कथा में श्रीराम राज्याभिषेक के बाद शाम 5 बजे पूर्णाहुति, रात 8 बजे महाप्रसाद होगा. कथा के सफलता के लिए महामंत्री राजेश पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र, प्रेमशंकर चौबे, रत्नेश्वर तिवारी, केशवकांत तिवारी, शैलेश पांडेय, ब्रजेश मिश्र, अजय त्रिपाठी, मनोज पांडेय, जयराम दुबे, जीवन शुक्ला आदि प्रयासरत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *