lockdown के बाद भी कुछ लोग बे वजह सड़को पर नजर आ रहे है। नागपुर की कुछ बस्तियों में घनी आबादी और तंग गालिया होने से वहा पर पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन नहीं पोहोच पाते। जिसके चलते शुक्रवार को पुलिस ने ड्रोन कॅमेरे की मदत से स्थिति पर नजर रखी। इसी श्रृंखला में शनिवार को लकड़गंज पुलिस चौकी के पास छपरू नगर एनआईटी गार्डन स्थित मोबाइल सर वायलेंस वहीकल में ड्रोन उड़ा कर लकड़गंज एरिया में निगरानी रखी गई। ड्रोन से लिया हुआ जाएजा लेकर डीसीपी लोहित मतानी के मार्गदर्शन में लकड़गंज पुलिस द्वारा बंदोबस्त किया जायेगा। बता दे की भीड़ दिखने पर तथा प्रतिष्ठान खुले दिखने पर तत्काल पुलिस द्वारा कारवाही करने की जानकारी लोहित मतानी द्वारा दी गई।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu