कामठी।
दादासाहेब कुंभारे परिसर में गुरुवार को 65 धम्मचक्र प्रवर्तन दिन पर विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल में दाे दिवसीय धम्मचक्र प्रवर्तन दिन का उद्घाटन गुरुवार को ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे की अध्यक्षता में भदंत ज्ञानज्योति महाथेरो के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। धम्मचक्र प्रवर्तन दिन पर भिक्षु संघ की प्रमुख उपस्थिति में विशेष बुद्धवंदना के साथ उपासक-उपासिको को भिक्षु संघ द्वारा धम्मदेसना दी गई। वहीं भिक्षु व भिक्षुणी संघ को ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख व ओगावा सोसायटी की अध्यक्षा एड. सुलेखा कुंभारे की ओर से कठीन चिवरदान व भोजनदान दिया गया। पश्चात कर्मवीर दादासाहब कुंभारे के 39 वीं स्मृति दिन पर दादासाहब कुंभारे की प्रतिमा को एड. सुलेखा कुंभारे के हस्ते मार्ल्यापण कर अभिवादन किया गया। डॉ बाबासाहब आंबेडकर के जीवन पर आधारित स्पर्धा परिक्षा का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेताओं को 15 अक्टूबर को पुरस्कृत कर सम्मानित जायेगा। उल्लेखनीय है कि धम्मचक्र प्रवर्तन का मुख्य कार्यक्रम 15 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सडक परिवहन व वाहतुक मंत्री नितीन गडकरी, विरोधी पक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय सामाजिक व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले, पूर्व सांसद विजय दर्डा, पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विविध उपक्रमों का भूमिपूजन किया जायेगा। जिसमें ड्रैगन पैलेस टेम्पल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजनालय का भूमिपुजन अतिथियों के हाथों किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को स्वयंरोजगार देने के लिए भारत सरकार के लघु व सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय की ओर से अगरबत्ती प्रकल्प का भी शुभारंभ किया जायेगा।