ड्रैगन पैलेस में दो दिवसीय धम्मचक्र प्रवर्तन महोत्सव

कामठी:
ड्रैगन पैलेस टेम्पल में 14 व 15 अक्टूबर को 65वा धम्मचक्र प्रवर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया है।
रवि भवन में शनिवार को आयोजित पत्र परिषद में उत्सव के बारे में अधिक जानकारी देते हुए ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे ने बताया कि गुरूवार 14 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे भिक्षु संघ की उपस्थिति में विशेष बुद्ध वंदना होगी। साथ ही कर्मवीर दादासाहेब कुंभारे के 39वें स्मृति दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया जाएगा। वहीं मिक्खू टीम को चिवर्धन दिया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा होगी। विशेष रूप से आप वर्चुअल तरीके से भी इस परीक्षा में भाग लिया जा सकता है। इस प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ओगावा सोसायटी की ओर से भविष्य की शैक्षणिक जिम्मेदारी दी जाएगी। शाम को तथागत गौतम बुद्ध और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य समारोह शुक्रवार 15 अक्टूबर को आयोजन होगा। समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सामाजिक मामलों के राज्य मंत्री रामदास आठवले, महाराष्ट्र शासन विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नागपुर जिले के पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और विधायक टेकचंद सावरकर शामिल होंगे।
एड.सुलेखा कुंभारे ने बताया कि कार्यक्रम दौरान थाईलैंड से दान के स्वरूप प्राप्त भगवान बुद्ध की 100 मूर्तियों को  बौद्ध भक्त उपासक-उपासिकाओं को भेंट दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि ड्रैगन पैलेस में आने वाले भक्तों के लिए रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध कराने के मुख्य उद्देश्य से फूड कोर्ट रेस्तरां का शिलान्यास 15 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं के रोजगार के लिए भारत सरकार के लघु और सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय द्वारा अगरबत्ती परियोजना भी शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *