ड्रैगन गारमेंट क्लस्टर को केंद्र शासन की मंजुरी प्रदान

ड्रैगन पैलेस टेम्पल प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड.सुलेखा कुंभारे द्वारा केंद्र सरकार को ड्रैगन गारमेंट क्लस्टर का प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्र शासन द्वारा प्रस्ताव पर लघु, सुक्ष्म व मध्यम उद्योग मंजुरी प्रदान की गई। इस संदर्भ में एड. सुलेखा कुंभारे की प्रमुख उपस्थिति में औरंगाबाद के आयजीटीआर नोडल अधिकारी जी.एस. अवसेकर, आयजीटीआर व्यवस्थापक इमरान हक तथा लघु, सुक्ष्म व मध्यम उद्योग विभाग उपसंचालक परिनीता पंधराम ने मंगलवार को ड्रैगन पैलेस टेम्पल में महिला लाभार्थियों के साथ संवाद साधकर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में ओगावा सोसायटी की अध्यक्षा व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे की पहल पर महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर एक लाख मास्क का निर्माण ड्रैगन पैलेस टेम्पल परिसर स्थित दादासाहब कुंभारे बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र में किया गया था। उस समय आर्थिक रुप से जूझ रही महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया था।
इसी उद्देश्य के तहत लघु, सुक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्रालय, नई दिल्ली में प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव को मंजुरी प्रदान होने पर अधि. सुलेखा कुंभारे ने केंद्र शासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने महिलाओं का उचित मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर राहुल बागडे, उदास बंसोड, सागर भावे, सोयेब खान, समरीता पंचभाई, रेखा भावे, सुशील तायडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *