ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत 3 लोग गिरफ्तार

-क्रूज पर की थी रेव पार्टी, आर्यन ने कबूल की ड्रग्ज लेने की बात
-8 लोगों से चरस, एमडीएमए, एमडी और कोकेन समेत अन्य ड्रग्स बरामद

 मुंबई। (एजेंसी)।

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी की टीम ने आर्यन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एनसीबी ने रविवार को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया। वहीं, शाम को सात बजे तीन को कोर्ट में पेश किया गया है। तीनों आरोपियों को 4 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमु धामेचा की कोर्ट में पीछे के दरवाजे से एंट्री करवाई गई। इस दौरान आर्यन खान काफी डरे हुए थे। कोर्ट में सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों के वकील ने कोर्ट से आरोपियों से मिलने की अनमति मांगी। इस पर कोर्ट ने उन्हें अनुमति दे दी। खबर के मुताबिक आर्यन खान ने एनसीबी अधिकारियों के सामने ड्रग्स लेने की बात कबूल की है. ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था. सभी आठ आरोपियों के पास से चरस, एमडीएमए, एमडी और कोकेन समेत अन्य ड्रग्स बरामद किए गए थे.

एनसीबी ने जब्त किया आर्यन खान का मोबाइल
एनसीबी ने गिरफ्तारी के साथ ही आर्यन खान का मोबाइल जब्त कर लिया है. उनकी चैट की जांच शुरू हो चुकी है. इससे पहले आर्यन ने एनसीबी ने 12 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. फिलहाल आर्यन खान, मुनमुन भनेजा और अरबाज मर्चंट समेत तीन लोगों की मेडिकल जांच की जा रही है. कोर्ट में पेशी के बाद पता चलेगा कि आर्यन खान समेत सभी आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा जाएगा या फिर ज्युडिशियल कस्टडी में भेजा जाएगा.

मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज में हुई थी रेव पार्टी
बता दें कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज में रेव पार्टी चल रही थी. कॉर्डेलिया द इंप्रेस नाम के क्रूज में चल रही इस रेव पार्टी में ड्रग्स और डीजे का आयोजन किया गया था. शनिवार-रविवार रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस पर रेड मारी और 10 लोगों से पूछताछ शुरू की. इसके बाद एनसीबी ने 8 लोगों को हिरासत में ले लिया था. हिरासत में लिए गए लोगों में सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल था. लंबी पूछताछ के बाद अब उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. दरअसल आर्यन के जवाब से एनसीबी संतुष्ट नहीं दिखी.

‘असली मुद्दे’ से ध्यान भटकाने की कोशिश : कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि एनसीबी की छापेमारी और कुछ लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर नशीले पदार्थों की जब्ती के ‘असली मुद्दे’ से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। इसके साथ ही देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने मुद्रा पोर्ट (बंदरगाह) पर नशीले पदार्थों की जब्त किए जाने के मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है। बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पिछले महीने गुजरात के कच्छ जिले में स्थित मुंद्रा बंदरगाह पर कार्रवाई की थी और दो कंटेनरों से 2988.21 किलो हेरोइन बरामद की थी। इस बंदरगाह का संचालन अडानी समूह करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *