शहर पुलिस ने कडाजना के एक घर पर रेड डालकर 1 लाख 48 हजार किंमत का देशी विदेशी शराब साठा जब्त करके एक आरोपी को हिरासत में लिया।
हिंगणघाट पुलिस स्टेशन को कडाजना में अवैध शराब बिक्री जोरदार शुरू होने की जानकारी मिली। हिंगणघाट पुलिस हरकत में आई। और उन्होंने कडाजना में छापा मारकर आरोपी नामे आशिष हाडके रा. कडाजना को इसके घर से हिरासत में लिया। उसके घर के पीछे के भाग में छुपा के रखे देशी विदेशी दारू माल को जब्त किया गया। जिसमें विके कंपनी के 90 एम एल की 1440 शिशा, टॅगो कंपनी की 192 शिशी, रॉकेट काच की सीलबंद 192 शिशा असा कुल 148000 रू. चा मुद्देमाल जप्त किया गया। और उक्त आरोपी पर दारू बंदी कायद्याअंतर्गत गुन्हा नोंद किया गया। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरल हसल, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंखे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में ठाणेदार कैलाश फुंडकर, दुय्यम अधिकारी प्रशांत पाटणकर पुलिस स्टेशन हिंगणघाट के निर्देश में पुलिस अंमलदार राहुल साठे, पुलिस शिपाई अमोल तिजारे, संदिप उइके, भुषण भोयर तथा वर्धा सायबर सेल के पुलिस अंमलदार अनुप कांबले आदि काम को अंजाम दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu