कामठी।
दादा साहेब कुंभारे परिसर स्थित विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल में कोविड-19 के चलते ड्रैगन पैलेस टेम्पल प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश बंद किया गया था। लेकिन शासन के जारी नियमानुसार आज गुरुवार 7 अक्टूबर से शुरु किए गए ड्रैगन पैलेस में दिखाई दिया। श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश बंद होने के बावजूद ड्रैगन पैलेस टेम्पल के कर्मचारी निरंतर कार्य में मौजूद रहे। ज्ञात हो कि लगभग डेढ साल से अधिक समय से ड्रैगन पैलेस टेम्पल पूरी तरह आम लोगों के लिए प्रवेश बंद होने के बावजूद भी सौंदर्यीकरण के रखरखाव में कोई कमी नहीं आयी। दस एकड में फैले ड्रैगन पैलेस के बगीचे तथा लॉन में विविध तरह के पेड-पौधे आज भी आकर्षक रुप में दिखाई दे रहे है। कोविड-19 के चलते राज्य सरकार द्वारा दिए मार्गदर्शन तत्वों का पालन कर नियमित सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे बुद्धवंदना एवं जापानीज चैटींग करायी जा रही थी। उल्लेखनीय है कि धार्मिक स्थल शुरु होने के पहले ही दिन लोगों का आने जाने का तांता लगा रहा। कुछ लोगों को मास्क नहीं पहनने की वजह से प्रवेश द्वार पर उपस्थित कर्मचारियों ने वापस भी लौटाया। वहीं ड्रैगन पैलेस टेम्पल में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को सेनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। आगे भी काेविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनकर आने की अपील ड्रैगन टेम्पल प्रमुख एड. सुलेखा कुंभारे ने श्रद्धालुओं से की है।