राजपूत सेवा मंच (ट्रस्ट) द्वारा आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम डेगमा (खुर्द) तह. हिंगना, जिला नागपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन विश्व पर्यावरण के दिवस पर किया गया। संस्था के मार्गदर्शक श्यामसुन्दरसिंह चौहान तथा ललितसिंह चौहान , संस्था की अध्यक्षा रश्मी बैस उपाध्यक्ष चंद्रशेखरसिंह गहलोद कार्यक्रम के संयोजक रितेश सिंह तथा सह संयोजक सुशीलसिंह गहरवार, राजेन्द्रसिंह सेंगर, निता सिंह, प्रदीपसिंह बैस, संजय सिंह, सुनिलसिंह बैस, आलोकसिंह, सौरभसिंह बैस, देवेंद्रसिंह गौर, कु. आस्था कछवाहा, तथा मास्टर अंश कछवाह की कड़ी मेहनत से कार्यक्रम को सफतला प्राप्त हुई। तकरीबन 400 आदिवासी बहुल क्षेत्र के गांववासियों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया। कुल 71 बुजुर्गों को चश्मे का वितरण किया गया। डॉ. कैकाडे , डॉ. खतवार, पशुवैद्यकीय विभाग से डॉ. शीतल के नेतृत्व में डॉ. तनुश्री आशिया की टीमों ने दवाइयों का वितरण किया। साथ ही रश्मी बैस तथा निता सिंह ने गांव में घर घर जाकर महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन्स का वितरण किया। सभी ने कड़ी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन गांव के उपसरपंच महेंद्र गोरामन द्वारा किया गया। ऐसी जानकारी राजपूत सेवा मंच (ट्रस्ट) नागपुर के महासचिव
नितीन सिंह गौतम ने दी।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu