डेंगू नियंत्रण कार्य के अंतर्गत सर्वे के दौरान आज 64 घरों में लार्वा का नष्टीकरण

छिंदवाड़ा
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया शाखा द्वारा डेंगू नियंत्रण कार्य के लिये सर्विलेंस लार्वा नष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है तथा 9 सर्वे दलों द्वारा आज मोहन नगर, दीनदयाल पुरम, नूरी मस्जिद, शिवनगर कॉलोनी और काली वाडी के क्षेत्र में 404 घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 64 घरों में लार्वा पॉजिटिव पाये गये जिनका नष्टीकरण किया गया । जिले में अभी तक 13 हजार 452 घरों का सर्वे किया जा चुका है जिसमें से 2 हजार 437 घरों में लार्वा का नष्टीकरण किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में 10 सितंबर को शाम 5:30 बजे तक 694 डेंगू की एलाईजा जांच की जा चुकी है तथा डेंगू एलाइजा टेस्ट में 135 मरीज पॉजिटिव और 559 मरीज नेगेटिव पाये गये हैं एवं अभी तक डेंगू के 130 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । उन्होंने बताया‍ कि आज 38 डेंगू एलाइजा की जांच की गई जिसमें 4 पॉजिटिव और 32 नेगेटिव केस पाये गये । उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार फैलाने वाला एडिज मच्छर साफ एकत्रित जल में पनपता है तथा डेंगू के नियंत्रण व रोकथाम में जन समुदाय की सहभागिता की अत्यंत आवश्यकता होती है । उन्होंने जन समुदाय से अपील की है कि लार्वा नष्टीकरण और प्रचार-प्रसार के लिये आये हुये स्वास्थ्य कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें । साथ ही अपने घरों में रखे गमले, कूलर, टंकियों, सीमेंट टाकों, प्लास्टिक ड्रम आदि का पानी प्रति सप्ताह खाली कर रगड़कर साफ करके ही पुन: उपयोग करें तथा छत पर रखे टूटे फूटे बर्तनों, टायरों आदि को उचित प्रकार से घरों में रखें ताकि उनमें बारिश का पानी जमा नहीं हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *