कन्हान।
डेंगू के नियंत्रण के लिए संपूर्ण कन्हान शहर में दवाइयों का छिड़काव व फॉगिंग किए जाने की मांग कांग्रेस नगरसेवकों द्वारा मुख्याधिकारी से निवेदन के माध्यम से की गई है। जिससे इस वर्षा काल मे दलदल, कीचड़ नुमा सड़को से डेंगुं संक्रमण का प्रकोप बढने के प्रबल आजार दिखाई पड़ रहे है। जो नागरिकों में चिंता का विषय बना हुआ है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कन्हान नगर परिषद के कांग्रेस पार्टी के नगरसेवकों द्वार नगर परिषद के मुख्याधिकारी संदीप बोरकर से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की गई और निवेदन सौंपा गया। निवेदन में बताया कि शहर के सभी प्रभागों में फॉगिंग मशीन द्वारा दवाइयों का छिड़काव कर डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है। वहीं कन्हान के अनेक प्रभागों में जगह जगह कचरे की ढेर, भीषण गंदगी का आलम देखा जा सकता है। मार्गो की बढहाली अपना दर्द बया कर रही है। खाली पडे हुये, भूखंडो मे गंदगी नुमा पानी के जमाव से मच्छरो के फैलाव का नियंत्रण दिया जा रहा है। डेंगू जैसे गंभीर विषय पर प्राथमिक उपाय योजना के तहत दवाइयों का छिड़काव फॉगिंग मशीन द्वारा किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मुख्याधिकारी से इस ओर ध्यान देने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व नरेश बर्वे ने किया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व नप उपाध्यक्ष योगेश रंगारी, नगरसेविका गुंफा तिड़के, रेखा टोहणे, पुष्पा कावड़कर, मनीष भिवगड़े, विनय यादव, प्रशांत मसार, सतीश भसारकर, आकिब सिद्दीकी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।