नागपुर। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था श्री दोसर वैश्य शैक्षणिक मंडल द्वारा संचालित डी.वी.पब्लिक एंड कनिष्ठ महाविद्यालय हसनबाग रोड, नंदनवन, नागपुर के 10वी कक्षा में पढने वाले छात्र-छात्राओं ने 100 प्रतिशत रिज़ल्ट लाकर समाज और स्कुल का नाम शहर की प्रथम श्रेणी स्कुलों में सुमार कर दिया है। बच्चो और मुख्याध्यापिका सहित सारी शिक्षिकाओं के अथक प्रयास के परिणामस्वरूप 10 वी में लगभग सभी छात्रो ने डिक्टींशन के साथ प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त किया है। प्रथम श्रेणी में आए हुए सानिया रामटेके, उजमा परविन खान, भुमिका वाडुरकर, सिरिन कौसर, मेहक फतिमा, इफ्रा फिरदोस आदि मेधावी छात्र छात्राओं का दोसर वैश्य शैक्षणिक मंडल के अध्यक्ष प्रदिप गुप्ता, सचिव दिपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, डी.वी.पब्लिक स्कुल की मुख्याध्यापिका दुर्गा भदोरिया, नारायण नाखले द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कोरोना कालावधी में ऑनलाईन पढाई होने के बावजूद भी बोर्ड द्वारा आफलाईन परिक्षा लेते हुए भी सभी छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में आकर सफलता प्राप्त की जिसके लिए उन्होंने सभी बच्चों का आभार माना। शैक्षणिक मंडल के अध्यक्ष प्रदिप गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी एवं मेधावी छात्रा उजमा प्रविण खान की काफी सराहना की।