डबल मर्डर से दहला महानगर

 नागपुर। (नामेस)। नागपुर शहर में फरवरी महीना मर्डर फ्री रहा था, जिसके बाद नागपुर शहर में पुलिस ने क्राइम कंट्रोल करने की हामी भरी थी। परंतु मार्च महीने में हुई करीब 11 हत्याओं की घटनाओं से फिर एक बार पुलिस के दावे की हवा निकलती हुई दिखाई दे रही है। बुधवार को शहर में एक ही दिन में दो हत्याओं की घटनाएं सामने आई हैं। हिंगना और हुड़केश्वर पुलिस थाना अंतर्गत सामने आई हत्याओं की घटनाओं में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। हुड़केश्वर पुलिस थाना अंतर्गत हुई हत्या के मामले में जीजा ने अपने ही साले को प्रॉपर्टी विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि आरोपी नितेश शंकरराव सोनवाने (24) श्रीहरिनगर प्लॉट नंबर 16 मानेवाड़ा निवासी था, जो कि अभी प्लांट नंबर 27 सरस्वती नगर में रह रहा था। मृतक जयकिशन शामराव जावणकर नितेश का जीजा है। मृतक जयकिशन का अपनी सौतेली बहन प्रिया के साथ मां की मौत के 15 दिन बाद से ही प्रॉपर्टी के लिए विवाद चल रहा था। नवंबर 2021 में ही जयकिशन की मां का देहांत हुआ था। बहन प्रिया ठवरे (41) और प्रशांत ठवरे (38) उसके सौतेले भाई-बहन हैं, जबकि जयकिशन की सगी बहन सोनिया किंडरले बताई जा रही है जिसकी शादी कुही मांढला में हुई है। जयकिशन प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है। साथ ही उसका चाइनीज का ठेला भी है, जबकि प्रिया  पति भूरया के साथ चाइनीज का ठेला लगाती है। मां के देहांत के बाद से ही उनका प्रॉपर्टी के लिए विवाद चल रहा था। करीब एक महीना पहले यह झगड़ा हुड़केश्वर पुलिस थाने में भी पहुंचा था। तब पुलिस ने जयकिशन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बीती रात प्रिया के साथ जयकिशन का दोबारा प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में रात करीब 12:00 बजे के दरमियान नितेश ने फावड़े से जयकिशन के सिर पर कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद सीधा हुड़केश्वर पुलिस थाने पहुंच गया। नितेश ने अपने साले की हत्या की बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस उसे लेकर सरस्वती नगर मृतक के घर पहुंची। उन्हें जयकिशन का खून से लथपथ शव मिला। सबका पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया और आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या की दूसरी घटना हिंगना पुलिस थाना डोंगरगांव परिसर अंतर्गत सामने आई। मृतक 25 वर्षीय आशीष जयलाल बिसेन आंबेडकरनगर वाड़ी निवासी बताया जा रहा है और वाड़ी परिसर में ही छाछ बेचता है। पिछले 6 दिनों से आशीष घर से लापता था और परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत वाड़ी पुलिस से की थी। जांच के दौरान आशीष के मोबाइल का अंतिम लोकेशन पुलिस को डोंगरगांव परिसर में मिला था। वाड़ी पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी मिलेंद्र उर्फ सूर्या बघेल (26) खापरी निवासी को, जोकि वर्धा रोड स्थित एक होटल में बेटे के रूप में काम करता है, को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तब उसने आशीष की हत्या करने की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने नीलेश के शव को डोंगरगांव के पास से बुधवार को बरामद किया है। आरोपी और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं और एक- दूसरे के घर में भी आना-जाना है। पिछले शनिवार को मृतक आशीष घर से बाहर जाने के लिए निकला था। उसी दौरान रास्ते में उसे मिलेंद्र मिला, जिसके बाद  वे दोनों खापरी मिलेंद्र के घर पहुंचे और जमकर शराब पी। नशे में आशीष ने मिलेंद्र की पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणी की। लिहाजा यह बात मिलेंद्र को रास नहीं आई और उसने उसकी हत्या की योजना बना डाली। अगले दिन तय योजना के अनुसार वह उसे डोंगरगांव के पास लेकर गया और सड़क किनारे बैठ कर दोबारा शराब पी। नशा होने पर पत्थर से आशीष के सिर पर कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को पास में ही झाड़ियों में फेंक कर वहां से चला गया। पुलिस ने मिलेंद्र को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच  रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *