अंबाझरी पुलिस ने गोपनीय जानकारी मिलने के बाद पेट्रोलिंग के दौरान छापा मार कर तीन आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के पास से डकैती में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को भी बरामद किया गया है।
अंबाझरी पुलिस की टीम बीती रात अपने थाना परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि बाजीप्रभु नगर टेनिस ग्राउंड के पीछे झाड़ियों के अंधेरे में कुछ लोग जमा हुए हैं और उनके पास घातक हथियार भी हैं। इसी सूचना पर घेरा डालकर छापा मार करवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों गजानन उर्फ गज्जू सनेश्वर (28) पांढराबोड़ी, शशांक नरेश बोरकर (42) संजय नगर पांढराबोड़ी और जगदीश उर्फ जग्या भाऊराव ढोके (30) रामनगर को गिरफ्तार किया, जबकि इस कार्रवाई के दौरान सर्वेश परिहार पांढराबोड़ी और देवानंद सिरसाठ नामक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी है। उनके पास से डकैती में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को भी बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से एक सत्तूर, लोहे की रॉड, मिर्ची पाउडर बरामद किया गया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu