डकैती की तैयारी में बैठे चार गिरफ्तार, एक फरार

बेलतरोड़ी पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त जानकारी के बाद चिंचभवन पुल के नीचे खापरी पुनर्वास की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित एक मैदान में अंधेरे में डकैती की तैयारी में बैठे चार आरोपियों को घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में कुणाल भीमराव वाघमारे (28) खापरी पुनर्वास, वर्धा रोड निवासी, राहुल यादव रावजी गुमेकर (30) वैशाली नगर, चिंच भवन निवासी, शैलेष लीलाधर वासनिक (26) खापरी पुनर्वास, वर्धा रोड और रोशन सुभाष सिंग जयताला बाजार चौक, झोपड़पट्टी निवासी बताया गया है। इस कार्रवाई के दौरान प्रतीक उर्फ गोलू पटेल श्रमिक नगर झोपड़पट्टी परसोडी निवासी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है।
शनिवार रात करीब 11:10 बजे के दरमियान बेलतरोड़ी पुलिस की टीम अपने थाना परिसर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें खापरी पुनर्वास की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर मौजूद एक मैदान में कुछ लोगों के हथियारों के साथ जमा होने की जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत घेरा डालकर छापा मार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। उनकी तलाशी लेने के बाद चाकू, लोहे की सबल, रॉड, नायलॉन की डोरी, मिर्ची पाउडर बरामद हुआ है।
आरोपियों के खिलाफ बेलतरोड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *