डकैती की तैयारी करते मिले 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 अन्य फरार

क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम ने वाठोड़ा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान मिली गोपनीय जानकारी के बाद भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड के समीप डकैती की तैयारी में बैठे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान उनके 2 साथी भागने में कामयाब हो गए. अपराधियों से हथियार भी बरामद किए गए.
पकड़े गए आरोपियों में सूरजनगर निवासी कुणाल भैयालाल वानखेड़े (19), मिलननगर, चांदमारी निवासी, सौजन्य शैलेष गोंडाने (19) और अक्षय मेहशराव कुंभलकर (20) का समावेश है. सोमवार रात 12 बजे के दौरान पुलिस दस्ता परिसर में गश्त कर रहा था.
इसी दौरान जानकारी मिली कि भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड की कंपाउंड वॉल से लगकर बने एक झोपड़े में कुछ लोग अंधेरे में जमा हुए और वारदात को अंजाम देने की तैयारी में दिखे. पुलिस जैसे ही वहां पहुंची आरोपी भागने लगे. सूरजनगर निवासी नौशाद कलामुद्दीन राइन (20) और महल निवासी लकी शाहू (28) भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने कुणाल, सौजन्य और अक्षय को दबोच लिया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास तलवार, चाकू, हाथीमार चाकू, रस्सी और मिर्ची पाउडर बरामद हुआ. आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए वाठोड़ा पुलिस के हवाले किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *