नागपुर। हुड़केश्वर पुलिस थाना अंतर्गत फारेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच की अपराध शाखा कर रही है। ठगबाजों की जोड़ी ने अभिषेक-प्रियंका पाच्चाव तथा उनके साथियों ने कई लोगों को शिकार बनाया है. इस प्रकरण की जांच कर रही आर्थिक शाखा ने पीड़ितों से संपर्क करने की अपील की है. ज्ञात हो कि हुड़केश्वर निवासी अभिषेक तथा उसकी पत्नी प्रियंका पाच्चाव ने होराइजन इनवेस्टमेंट तथा एच.ए. एडवाइजरी एंड सॉफ्टवेयर प्रा.लि. नामक कंपनी आरंभ की थी. इस कंपनी के माध्यम से वे लोगों को फॉरेक्स ट्रेडिंग करने का झांसा देते थे. उन्होंने लोगों को 20 से 30 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया. अभिषेक और प्रियंका के साथ डॉ. रोशन मनोहर भिवापुरकर (दिघोरी), अभिषेक के पिता गोविंद पाच्चाव, प्रियंका के पिता रमाकांत अनंत कुलकर्णी, करण अशोक आकरे तथा विक्की नरेंद्र टाले भी लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते थे. पांडव कॉलेज के प्रशासकीय अधिकारी वैभव सुरेश पांडव सहित कई लोगों ने आरोपियों के पास निवेश किया. आरंभ में बंटी-बबली ने निवेशकों को वादे के अनुसार एक माह बाद रुपए लौटाए. इससे निवेशकों को भरोसा हो गया. उनके द्वारा बड़ी राशि का निवेश किए जाने पर बंटी-बबली रुपए लौटाने में टालमटोल करने लगे. निवेशकों का दबाव बढ़ने पर कार्यालय बंद कर फरार हो गए. जिसके बाद वैभव पांडव सहित 60 निवेशकों ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई. काफी संख्या में लोगाें के आरोपियों के पीड़ित होने का पता चला है. प्रकरण की जांच आर्थिक शाखा कर रही है. जांच अधिकारी एपीआई सुषमा बिसंदरे ने पीड़ित नागरिकों से आर्थिक शाखा के प्रशासकीय इमारत, सिविल लाइंस स्थित कार्यालय से संपर्क करने की अपील की है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu