नागपुर। चौक, चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालने की बजाए ट्रैफिक विभाग के ज्यादातर कर्मचारी कहीं कोने में छिपकर खड़े रह कर जैसे ही कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता है उसे झपट लेते हैं. इससे कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए सीपी अमितेश कुमार ने यातायात पुलिसकर्मियों को लुका-छुपी का खेल बंद कर चौराहे पर दर्शनीय स्थान पर खड़े रहकर ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए हैं. जो लोग इस आदेश का पालन नहीं करेंगे उन्हें निलंबन की कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.
सीपी को कुछ शिकायतें मिली थीं. पिछले दिनों लकड़गंज परिसर में एक घटना हुई. यातायात पुलिसकर्मी ट्रक के पीछे छिपकर खड़ा था. दोपहिया वाहन चालक को पकड़ने के लिए अचानक सामने आ गया. घबराकर वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. सीपी ने कहा कि यातायात पुलिसकर्मियों को इस तरह की कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है. यातायात पुलिस को अपने काम में पारदर्शिता रखनी चाहिए. कहीं भी कोई कर्मचारी छुपकर खड़ा नहीं रहेगा. यदि किसी की लापरवाही सामने आई तो सीधे निलंबन किया जाएगा.
उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक चेतना तिड़के को कार्यप्रणाली में बदलाव लाने को कहा है. इसके बाद निर्देश मिलते ही उन्होंने पूरे विभाग को संदेश जारी कर दिया.
वैसे भी ट्रैफिक पुलिस का काम शहर का यातायात सुचारू रखना है, लेकिन अलग-अलग चौराहों पर तैनात रहने वाले कर्मचारियों को चालान का टारगेट दिया जाता है. पुलिस को रास्ते पर डटे देख कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन नहीं करता, लेकिन टारगेट पूरा करने के लिए पुलिसकर्मी लुका-छुपी का खेल कर लोगों को पकड़ते थे. यातायात प्रबंधन छोड़कर चालान में सक्रिय हो जाते हैं.
सीपी ने कहा कि इस तरह की रणनीति अपराधियों के लिए अपनाई जानी चाहिए, न कि सामान्य नागरिकों के लिए. यदि कोई नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है तो उस पर कार्रवाई करना भी आवश्यक है, लेकिन इस तरह छिपकर कार्रवाई करने से हादसे होना का डर है.
शराब दुकानदारों पर भी चला सीपी का हंटर
शराब की दुकानों के बाहर बेतरतीब पार्किंग के कारण नागरिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सीपी ने यातायात पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. अनेक शराब दुकानों के सामने लोग कहीं भी अपना वाहन पार्क करके चले जाते हैं. इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती है. इतना ही नहीं दुकानों के सामने चखने के ठेले लग जाते हैं. शराबियों से कोई उलझना नहीं चाहता इसीलिए लोग मनमानी सहन कर रहे हैं.
इसीलिए सीपी ने मंगलवार से सभी शराब दुकानों के सामने नो-पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. किसी भी दुकान या दुकान के बाहर कोई भी खाद्य पदार्थ की बिक्री न हो इसका भी ध्यान रखने को कहा है.
विधान भवन जाने वाले मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश
आगामी शीत अधिवेशन के चलते विधान भवन के तरफ आने वाले सभी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सड़क में मौजूद गड्ढों को तुरंत भरने के लिए संबंधित विभागों को पत्र व्यवहार कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश सीपी अमितेश कुमार द्वारा दिया है।