ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से 43.16 लाख जुर्माना वसूल

गोंदिया।

यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए यातायात पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। गत 9 माह में शहर के अलग-अलग सड़कों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 19 हजार 739 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उन से लगभग 43 लाख 16हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला है। जिसमें मुख्यत तेजी से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाना, सीट बेल्ट नहीं बाधना, वाहन से संबंधित दस्तावेज नहीं होना, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर संभाषण करना, वाहनों पर फैंसी नंबर प्लेट, रास्तों के दोनों छोर पर खतरनाक स्थिति में वहां खड़े रखना, म्यूजिकल हॉन, ट्रिपल सीट दोपहिया, सिंगल जंपिंग सहित से अवैध यातायात जैसे मामलों का समावेश है।

मार्ग पर ट्रकों का जमावड़ा-
उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य मार्ग जय स्तंभ चौक से जिलाधीश कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग, के दोनों छोर पर खतरनाक स्थिति में ट्रक का जमावड़ा दिखाई पड़ता है।जो सड़कों के आवागमन कर रहे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। उसी तरह शहर के मुख्य मार्ग वह बाजार परिसर के रास्तों पर भी आड़े तिरछे खड़े वाहनों से बाधित हो रहा है। ऊपर से तेज रफ्तार वाहन चालक या स्टैंडबाजों के कारनामे विभाग के लिए चुनौती से कम नहीं है। इस विषय की गंभीरता से अवगत यातायत विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर चलाने वाले व यातायात को बाधित करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान जारी किया है। 9 माह में यातायात विभाग ने नाकाबंदी के दौरान 19 हजार 739 वाहन धारको को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धर दबोचा है। जिसमें विभाग ने वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनसे 43 लाख 16 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूल किया है।

भारी वाहनों के प्रवेश पर बंदी-

यातायात पुलिस निरीक्षक युवराज हाडे के अनुसार शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर बंदी लगाई गई है। मुख्य मार्ग के चौराहे पर यातायात सिग्नल व्यवस्था की गई है।वाहन चलाते समय वाहन चालकों ने नियमों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर यातायात नियमों का उल्लंघन वाहन चालको द्वारा किया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *