नागपुर।(नामेस)। आरपीएफ थाना नागपुर को पिछले 3 दिनों से शिकायत मिल रही थी कि नागपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के टॉयलेट में नल गायब हो रहे हैं. यात्रियों की शिकायत पर शुक्रवार को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार आरपीएफ थाना निरीक्षक आर.एल. मीना के मार्गदर्शन में संदिग्धों की तलाश के लिए टीम तैयार की गई. टीम को स्टेशन पर प्रत्येक ट्रेन के प्रत्येक कोच पर निगरानी करने के लिए लगाया गया. इस दौरान स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर 12.45 बजे ट्रेन नंबर 22141 को चेक करते समय कोच नंबर बी-3 के टॉयलेट में एक संदिग्ध दिखाई दिया जो टॉयलेट से नल निकालकर चोरी कर रहा था. उसे रंगे हाथ पकड़ा गया. जांच के दौरान उसके पास से 10 नग नल बरामद किये. पूछताछ में दौरान उसने अपना नाम हंसापुरी अंसार नगर निवासी सिकंदर जाहिद खान (35) हंसापुरी अंसार नगर बताया. इन नलों की किमत करीब 6 हजार रुपये बताई गई.
खरीददार दुकानदार भी कब्जे में
आरोपी की निशानदेही पर आरपीएफ ने चंद्रशेखर वेस्ट पेपर मर्चेंट हंसापुरी गांधीबाग, महात्मा फुले बाजार में पूछताछ की. दूकानदार सूर्य शेखर उर्फ पिंकू रमेश चंद्र गुप्ता की तलाशी लेने पर वहां कुल 45 नग नल मिले जो अलग-अलग ट्रेनों के टायलेट से निकाले गये थे. जिनकी किमत करीब 5,700 रुपये बताई गई.