ट्रक से गांजा तस्करी करने वाले पुलिस हिरासत में

पुलिस स्टेशन वडनेर अंतर्गत आयसर ट्रक क्र एम . एच . 40 ए . के 6697 में दो व्यक्ति पांढकवडा से नागपुर को गांजा ले जा रहे थे। इस सूचना पर मौजा पांढरकवडा से नागपुर की ओर जानेवाले एन.एच. क्र 44 रोडपर नाकेबंदी करके मिली सूचना की आधार पर उक्त ट्रक आते ही ट्रक की दो पंचो समक्ष तलाशी ली गई। जिसमे एक काले रंग के एअर बॅग में कुल 15 किलो 600 ग्राँम वजन का गांजा मिला। आयसर ट्रक की तलासी लेते समय आयसर ट्रक का ड्रायव्हर और सिट के बाजुके ईसम ने अंधारे का फायदा उठाते हुए शेतशिवार से भाग गए। 10 जुलाई 2022 की रात दारोडा टोल नाका यहा एन.एच. क्र . 44 रोडपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अप्पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, उप विभागीय पुलिस अधीकारी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में पो . नि. कांचन पांडे, पो.उप.नि. राजु सोनपितरे के सह पुलिस स्टॉफ सहायक फौजदार मारोती जांभले, नायक पुलिस अंमलदार प्रशांत मेश्राम, अंमलदार राहुल कल्हाने, सचिन सुरकार,नहोमगार्ड सैनिक अमित सोनुले, भुषण उगेमुगे ने नाकेबंदी की। नाकेबंदी दरम्यान पुलिस को मिली खबर के आधार पर उक्त ट्रक आते ही ट्रक की दो पंचो समक्ष तलाशी ली गई। आयसर ट्रक क्र.एम.एच. 40 ए.के. 6697 चा चालक अनिलकुमार श्रीकरण यादव उम्र 21 वर्ष निवासी गजरही उन्मुख पोस्ट कुबरी सिंहावल जिला सिधी स्टेट मध्यप्रदेश के चुंगल से एक काले रंग की एअर बँग में के कुल 15 किलो 600 ग्राँम का गांजा की। 1,50,000 रु आयसर ट्रैक क्र . एम . एच . 40 ए . के 6697 कि 7,00,000 रु एक ॲन्ड्रॉईड मोबाईल कि 10,000 रु तथा एक एअर बँग कि 1,000 रु . कुल मिलाकर 8,61,000 रु का माल आरोपी से जब्त किया गया। इस प्रकरण में अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आरोपियों की जोरशोर से तलाश जारी है। आगे की जांच पो.नि.कांचन पांडे कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *