ट्रक, ट्रैक्टर चालक मालक संघ पर बेवजह मामला दर्ज

वर्धा जिला पुलिस प्रशासन ये पिछले कुछ दिन से अवैध धंदो को बंद करने की लगातार कोशिश कर रही है। जिस वजह से जनता राहत महसूस कर रही है। सभी कामो में पुलिस की दखल दिखाई दे रही है।
तालुका के राजस्व प्रशासन का काम भी पुलिस संभाल रही है। अवैध तरीके से रेत की ढलान करने वाले ट्रक, ट्रेक्टर चालक मालक इनपर भादवी 379 अंतर्गत मामला दर्ज कर बेवजह परेशान किया जा रहा है। बरसात खत्म होने पर आम जनता अपने मकानों के कामे निकालते है। इन्हे रेत सप्लाय करने वालो पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। विशेष यह की ये काम महसूल प्रशासन का है। लेकिन उनके जगह पुलिस प्रशासन यह जिम्मेदारी निभा रही है। लोगो को बांधकाम के लिए रेत की आवश्यकता है। महसूल प्रशासन रेत घाट का रितसर लिलाव करके जनता को रेत उपलब्ध करके देने की आवश्यकता थी। लेकिन ये हो नही पा रहा। इसलिए लोगो को अवैध तरीके से रेत लेने की नौबत आई है। लेकिन दूसरी और पोलीस द्वारा इन ट्रेक्टर टिप्पर चालक मालक पर भादवी 379 सरखे मामले दर्ज किए जा रहे है। इस तरह गुन्हे दाखल होने से इस काम पर जिनका गुजर बसर हो रहा है, उन लोगों का घर उध्वस्त होने की कगार पर है। पुलिस का इन्ही लोगो पर गुनाह दाखल करके की जाने वाली कारवाही के चलते ये लोग संकट में आए है। पुलिस ने कायदा सुव्यवस्था, गुंडागर्दी पर ध्यान केंद्रित की जाए। पुलिस ने दारू गांजा जप्त करने के बजाय मुरुम रेत की ढलान करने वालो पर की जाने वाली कारवाही इन धंधे के लोगो के नुकसान कारण बनती जा रही है। इस साल अतिवृष्टी से किसानो का खुप नुकसान हुआ। उन्हे अब अपने जीवन यापन के लिए जो काम मिला वो करना पड़ रहा है। खेत में फसल नहीं, रोजगार नही। ऐसी हालात में उन्हे मजदूरी करके पेट भरना पड़ रहा है। इस हालात में इन लोगो पर पोलिस प्रशासन द्वारा गुन्हे दाखल किए जा रहे है। इन पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। जिल्हा महसूल प्रशासन व तालुका महसूल प्रशासन अधिकारी ने इस और ध्यान केंद्रित करके, महसूल विभाग को नियंत्रण में लाने जिल्हे के रेती घाट का लिलाव करके रेत उपलब्ध करके दी जाय। जिस वजह से राज्य की खनिज संपत्ती की अवैध चोरी नही होगी। और मजुर, और टैक्टर चालक मालक पर गुनाह भी दखल नहीं होगे। और पोलिस विभाग द्वारा की जा रही कारवाही पर रोक लगाने की मांग विधायक समिर कुणावार को दिए ज्ञापन में चालक मालक संघटना पदाधिकारीओने की है। इसपर जल्द ही हल निकालने का आश्वासन विधायक ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *