टोल पर अवैध वसूली

हिंगना. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना हिंगणा विधानसभा अंतर्गत आनेवाली वाडी और वानाडोंगरी टोल ठेकेदार को मनसे की ओर से अवैध वसुली और आर्थिक फर्जीवडा बंद करने के बारे मे स्थानीय जनता को टोलमाफी का दिलासा देने के लिए और उस पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने के लिए संबंधित टोल ठेकेदार को मनसे की ओर से चेतावनी दी गई है. पिछले 15 वर्ष से हिंगणा एमआईडीसी क्षेत्र में अवैध तरीके से टोल वसुली का गोरखधंदा शुरू है. वानाडोंगरी और वाडी टोल में किसी भी प्रकार का वाहन धारक और राहगिरों के लिए कोई मूलभूत सुविधा नही है. 24 घंटे एम्‍बुलेंस सुविधा नहीं है. डॉक्टर नहीं. विश्रामगृह नहीं. शुद्ध पीने का पानी नहीं, शौचालय नाहीं, हिंगणा तथा वाडी का मुख्य रस्ता खराब है. फिर भी स्थानिक नागरिकों से तथा अन्य वाहन धारक को से बडे पैमाने मे टोल वसूला जा रहा है. एक गंभीर विषय पर मनसे की ओर से टोल ठेकेदार को लिखित स्वरूप मे तथा मौखिक स्वरूप मे निवेदन के माध्यम से चेताया गया तथा कठोर शब्द में वाहनधारक ले लिये मूलभूत सुविधाओं का अभाव की पुरती करने को कहा गया तथा प्रत्येक स्थानिक वाहनधारको के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी टॅक्स वसूला नही जाना चाहिए तथा टोल मे दीलासा देना चाहिए अन्यथा तीव्र आंदोलन का इशारा मनसे की ओर से टोल ठेकेदार को दिया गया है. इस अवसर पर  राज्य महासचिव हेमंत गडकरी के मार्गदर्शन में योगेश चनापे, महेश शाहू, उमेश वसुलकर, रोशन वडुले, राजेश आढाऊ, सोपान टिकार, शालिक चौधरी, भाऊराव गिरेपुंजे, चांगदेव टिकार, निलेश्वर भोयर, रेखचंद मेश्राम, साबीर शेख, जावेद शेख, दीपक तनमने, नरेंद्र मानवटकर, शुभम कळंबे, रवी समुद्र, धनराज ठाकरे, अमर खंडाल, अश्विन कोडापे, अरविंद फुसे, राहुल ठाकरे, बंटी घोडे, राजू गवळी, सचिन वाघमोडे, विनोद आवारी, विजय कामठे, मनीष डहाके, राहुल चोपडे, सिद्धार्थ गोरखेडे, कैलास भालेराव, अशोक सुटे, मोहन राठोड, विशाल कोठाडे, फिरोज शेख का समावेश आहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *