टेकाडी ग्रापं चुनाव: पूर्व सरपंच को पूर्व उपसरपंच देगे टक्कर

पारशिवनी तहसील की टेकाडी कोयला खदान ग्राम पंचायत अंर्तगत आने वाले वार्ड क्रमांक 6 में पूर्व सरपंच जितेंद्र चौहान को जहां पूर्व उपसरपंच एवं वर्तमान ग्रापं सदस्य ऋषि नगरकर के द्वारा तगडी टक्कर मिलने की संभावना हैं,वहीं पर वर्तमान ग्र्रापं सदस्य अरून सुर्यवंशी के द्वारा इस मुकाबले को तिकोना बनाया जा सकता हैं. पारशिवनी तहसील की टेकाडी कोयला खदान ग्राम पंचायत में पूर्व उपसरपंच एवं वर्तमान ग्रापं सदस्य ऋषि नगरकर को टेकाडी ग्रापं का भीष्म पितामह कहा जाता हैं, जबकि पूर्व सरपंच जितेंद्र चौहान भी हर तरह से ग्र्रापं चुनाव जीतने में माहिर माने जाते हैं. दोनो का चुनावी इतिहास देखा जाए तो पूर्व सरपंच जितेंद्र चौहान को एक नए नवेले लडके अरूण सुर्यवंशी ने 2017 के ग्रापं चुनाव में मात दी थी, तो वहीं पर 2002 के ग्रापं चुनाव में भी जितेंद्र चौहान को उदयभान यादव जैसे युवा लडके ने मात दे दी थी.जबकि पूर्व उपसरपंच ऋषि नगरकर अब तक हुए ग्रापं चुनाव में मात्र्र 2002 का ग्रापं चुनाव हारे हैं, अर्थात पूर्व उपसरपंच को ऐसे ही भीष्म पितामहा नहीं कहा जाता हैं.इस वार वार्ड क्रमांक 6 में इन दोनो बुर्जुग उम्मीदवारों की जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली हैं. इस चुनाव में तीसरे उम्मीदवार अरूण सुर्यवंशी जो की युवा हैं, तो उसके द्वारा इस सीट पर यदीं दावेदारी की जाती हैं, तो इन बुर्जुगों वाली सीट से अरून सुर्यवंशी की राह आसान हो सकती हैं. जबकि सुर्यवंशी के द्वारा वार्ड क्रमांक 5 में भी जाने की संभावना हैं. जिसमें दोनो पूर्व के द्वारा टेकाडी ग्रापं जाने के लिए जमकर जोर अजमाइस होने की संभावना हैं.इस वार्ड क्रमांक 6 से विरेंद्र शुभनारायण सिंह सहित विरेंद्र जयप्र्रकाश सिंह के द्वारा भी समीकरण को देखते हुए अंतिम समय में दावेदारी की जा सकती हैं. वार्ड क्रमांक 6 में यदीं आरक्षण की बात करें, तो वार्ड क्रमांक 6 में ओपन पुरूष सहित एससी पुरूष एवं ओपन महिला के लिए यह प्रभाग आरक्षित किया गया हैं. इस वार्ड से वर्तमान ग्रापं सदस्यों में आशा राऊत, अरून सुर्यवंशी सहित दुर्गा बाबुलाल राजपूत का समावेश हैं.इस चुनाव में दुर्गा बाबुलाल राजपूत पर भी कुछ उम्मीदवारों के द्वारा पैनल में लेकर लडने की जानकारी छन कर बाहर आ रही हैं. इस वार्ड में एससी पुरूष के रूप में पृथ्वीराज मेश्राम एवं सुबोध भेलावे का नाम सबसे उपर चल रहा हैं. जिसमें किसी अन्य एससी उम्मीदवार के द्वारा नामाकंन ना करने पर इन दोनो में से एक का ग्रापं पहुंचना तय माना जा रहा हैं. जबकि महिलाओं में दुर्गा राजपूत एवं वार्ड क्रमांक 4 की ग्रापं सदस्य संध्या सिंह को छोडकर अन्य कोई नाम वर्तमान में सामने नहीं आ रहा हैं. जिसके कारण वार्ड क्रमांक 6 इस वार्ड से वो तीन सदस्य कौन होगे, जिनकों इस वार्ड के मतदाता ग्रापं जाने का मौका देगे, यह तो चुनाव परिणाम आने पर ही पता चल सकेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *