कामठी:
लोकशाहीर स्व.भीमराव बावनकुले गुरुजी के स्थान लोकशाहीर भवन पर हाल ही में भारतीय लोक कलाकारों को मेरी कला मेरी पहचान ‘टेंडर रूट्स’ किराना किट के माध्यम से मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया।
इस मौके पर शाहीर बहादूला बराडे, शाहीर राजेंद्र बावनकुले, भगवान लांजेवार, प्रेमराज राऊत, अरुणा बावनकुले के हाथों किराणा किट्स वितरित किया गया। किराणा किट्स प्राप्त करने वालों में कलाकार शाहीर अरुण मेश्राम, महादेव पारसे, गिरधर बावणे, यशोदा सोमनाथे, जितेंद्र अतकरे, रविंद्र मेश्राम, युवराज अडकने, राजेंद्र बावणे, अंजना मानकर, बेबी साखरे, सोना कुरडकर आदि का समावेश है। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने ‘मेरी कला मेरी पहचान’ का आभार व्यक्त किया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu